अहमदाबाद, जून 12 -- गुजरात में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश और मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आज कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं तीन-चार दिनों में गुजरात में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और मॉनसून एक्टिव होगा। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।आज कहां-कहां होगी बारिश? मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 14 से 16 जून तक बारिश की गतिविधियां तेज होंगी, और राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जिसमें 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। सौराष्ट्र और कच्छ में आज छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं है।तापमान और लू की स्थिति गुजरात में अधिकत...