अहमदाबाद, जून 4 -- गुजरात में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी झुलसाती गर्मी, कभी तेज बारिश और कभी मॉनसून की सुहानी फुहारें। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश, तूफान और गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किए हैं। साथ ही मॉनसून को लेकर भी अपडेट सामने आया है। आज गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ जगहों पर आंधी-बारिश की संभावना है। जानिए आज राज्य में कहां कैसा मौसम रहेगा।आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, आज गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों, खासकर नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, और दीव में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली...