भावनगर, सितम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। इस दौरान भावनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 34,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने अन्य देशों पर निर्भरता को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपने रक्षा बजट के बराबर राशि विदेशी शिपिंग कंपनियों को सामान लाने ले जाने के लिए किराये के रूप में देता है। इतनी ज्यादा निर्भरता के लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए उस पर निशाना भी साथा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने भारत में जहाज निर्माण पर जोर देने की बजाय, विदेशी जहाजों को किराया भाड़ा देना बेहतर समझा। जिससे भारत में शिप (जहाज) बिल्डिंग इको सिस्टम ठप हो गया, विदेशी जहाजों पर...