वडोदरा, अगस्त 27 -- गुजरात के वडोदरा शहर में भगवान गणेश की मूर्ति पर अंडा फेंकने के बाद तनाव फैल गया। यह घटना शहर के साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में उस वक्त हुई, जब गणेशोत्सव के लिए उत्साही श्रद्धालु गणेश प्रतिमा को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ कट्टरपंथी और धर्मांध युवकों ने प्रतिमा पर अंडे फेंक दिए। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ ही घंटों के अंदर इस घटना में शामिल एक नाबालिग समेत तीन युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी युवकों की पहचान सूफियान मंसूरी (20) और शाहनवाज कुरैशी (29) के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को...