महाराजगंज, दिसम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के मैनहवा गांव के टोला बनरही में तब मातम छा गया, जब गुजरात को अर्जुन मौर्या की मौत की सूचना घर पहुंची। राधेश्याम मौर्या का 28 वर्षीय बेटा अर्जुन एक केमिकल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। चार दिन पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद स्थानीय डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। स्थिति गंभीर होने पर उसे वडोदरा के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत से पिता राधेश्याम मौर्या बदहवास हैं, जबकि मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग व रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...