अहमदाबाद, मई 10 -- पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से देश विरोध पोस्ट किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में गुजरात के आनंद शहर से भी ऐसी घटना सामने आई है। गुजरात के आनंद शहर में एक 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि निहार अहमद इस्माइल ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पोस्ट में ऑपरेशन को आतंकवादी हमला बताया था। आनंद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सीपी चौधरी ने कहा कि आरोपी कच्छ जिले के भुज का रहने वाला चौथे साल का इंजीनियरिंग छात्र है। आरोपी वल्लभ विद्यानगर के एक हॉस्टल में रहता था। पुलिस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी ने झूठी, भ्रामक और राष्...