भागलपुर, जनवरी 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गुजरात में हुई ऑनलाइन ठगी के पैसों से भागलपुर स्थित एक आभूषण दुकान से खरीदारी करने के मामले में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अशोक मंडल झारखंड के जामताड़ा का रहने वाला है। मामले को लेकर सेनको आभूषण दुकान के संचालक संतोष कुमार ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को एक युवक खरीदार बनकर दुकान पर आया और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ज्वेलरी की खरीदारी की। बाद में दुकान का खाता फ्रीज होने पर शिकायत दर्ज कराई गई तो मामले की सच्चाई सामने आई। जांच में पता चला कि लेन-देन में उपयोग की गई राशि गुजरात के अहमदाबाद में हुई ऑनलाइन ठगी से जुड़ी थी। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी ...