नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- गुजरात के गांधीनगर में पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बीते 20 सितंबर को गांधीनगर के अडालज में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी को घटना स्थल पर लेकर आई थी। इस दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर ही फायरिंग करने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे ढेर कर दिया। बीती 20 सितंबर को गुजरात के गांधीनगर के एक इलाके में वैभव मनवानी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में बैठे थे। इस दौरान विष्णु परमार नाम का शख्स वहां पहुंचा और वैभव पर हमला कर दिया। परमान ने वैभव को कई चाकू मारे जिससे उसकी मौत हो गई। इस हमले में मनवानी की गर्लफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मामले में गुजरात पुलिस ने आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया था।...