पंचमहल, नवम्बर 21 -- गुजरात में पंचमहल के गंगोत्री नगर 2 में एक घर में आग लगने से 4 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में एक महिला सहित चार लोग शामिल हैं। गोधरा के सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर संदीप शर्मा ने बताया कि आज सुबह 7:30 बजे एक घर में आग लग गई। घर के अंदर से निकाले गए 4 लोगों को एम्बुलेंस द्वारा सिविल हॉस्पिटल लाया गया था। जांच करने पर पता चला कि वे सभी मर चुके थे। मरने वालों में 1 महिला और 3 पुरुष थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर चारों की मौत का कारण आग लगने से दम घुटना लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस मृतकों की पहचान की कोशिश में जुटी है। वहीं आग लगने की वजह भी अब तक पता नहीं चल ...