अहमदाबाद, अक्टूबर 2 -- गुजरात में जारी बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहने की संभावना है, इस दौरान आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि एक-दो दिन बाद इसके रुक जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज देर शाम तक प्रदेश के राजकोट, बोटाद, भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और पोरबंदर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं कच्छ, पाटण, मेहसाणा, गांधीनगर, खेरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मोरबी, जामनगर, द्वारका, आणंद, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों के लिए मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी सिर्फ देर शाम तक के लिए है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन के लिए मौसम की भविष्यवाणी करते हुए गुरुवार को जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, मोरबी, द्वारका और कच्छ जिलों में अ...