पटना, अगस्त 9 -- राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जब-जब गुजरात जाते हैं तो किसी न किसी बड़े उद्योग का या तो शिलान्यास करते हैं या उद्घाटन। गुजरात का भाग्योदय औद्योगीकरण से होता है। लेकिन अमित शाह कह रहे हैं कि बिहार का भाग्योदय मंदिर के शिलान्यास से होगा। शिवानंद ने आरोप लगाया कि बिहारियों के धार्मिक तुष्टिकरण द्वारा वोट जुगाड़ की यह गुजराती चालबाजी है। बिहार के कई इलाकों में गांव-घर गंगा तथा अन्य नदियों में समाहित हो रहे हैं। बिहार का 70 प्रतिशत इलाका बाढ़ से त्रस्त है, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन संकटग्रस्त बिहारियों को बचाने और उनको राहत पहुंचाने का अपना राजधर्म ...