गांधीनगर, नवम्बर 5 -- गुजरात के कृषि मंत्री जीतू वाघाणी ने राज्य में MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर होने वाली खरीफ फसलों की खरीदी को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए वघाणी ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात सरकार ने 9 नवंबर से मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसलों की MSP पर खरीदी शुरू करने का निर्णय लिया है। कृषि मंत्री ने इस महत्वपूर्ण किसान-केंद्रित निर्णय की जानकारी मीडिया को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित और लाभकारी मूल्य दिलाना है और साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करना है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए इस साल ...