नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से गुजरात स्थित स्टेचू ऑफ यूनिटी में 'भारत पर्व 2025' का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को यहां दिल्ली दिवस मनाया गया जिसमें दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा शामिल हुए। इस अवसर पर दिल्ली से 65 कलाकारों का दल भी 'भारत पर्व 2025' में शामिल हुआ, जिन्होंने संगीत, नृत्य, लोककला और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राजधानी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। कपिल मिश्रा ने कहा कि भारत पर्व केवल संस्कृति का उत्सव नहीं, बल्कि यह एकता, गर्व और पहचान का प्रतीक है। दिल्ली के कलाकारों के लिए यह अवसर पूरे देश के सामने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का एक गौरवपूर्ण मंच है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...