अहमदाबाद, सितम्बर 29 -- गुजरात के विभिन्न हिस्सों में एकबार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो खंभात की खाड़ी पर एक कम दबाव क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों के साथ राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में 2 अक्टूबर तक मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ के पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से राजकोट, अमरेली और द्वारका जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑ...