अहमदाबाद, सितम्बर 24 -- गुजरात के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से जारी भारी से लोगों को फिलहाल राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश में किसी भी हिस्से में बारिश नहीं होने की संभावना जताई है। हालांकि 27 सितंबर से बारिश का एक नया दौर फिर शुरू होगा, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होगी। विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों से मॉनसून भी वापस चला गया है, जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि विभाग ने बुधवार को राज्य के गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बुधवार रात तक के लिए जारी किया गया है। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात क्षेत्र म...