अहमदाबाद, अक्टूबर 21 -- गुजरात में मौसम ने अचानक रंग बदल लिया है। रविवार को दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की बारिश ने माहौल को तरोताजा कर दिया। मौसम विभाग 24 अक्टूबर तक दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। साथ ही, तापमान में भी उछाल देखने को मिला है, जिसने कुछ जगहों पर गर्मी बढ़ा दी है।24 अक्टूबर तक होगी बारिश IMD के मुताबिक, 21 से 24 अक्टूबर तक दक्षिण गुजरात के डांग, तापी, नवसारी और वलसाड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश से मौसम सुहाना रहेगा। वहीं सोमवार को भी कई जिलों में बारिश देखने को मिली। सोमवार को दाहोद, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच और सूरत में हल्की बारिश हुई।गर्मी का तेवर भी बरकरार सोमवार को तापमान ने भी अपनी मौजूदगी जोर-शोर से दर्ज की। अहमदाबाद में पारा 35.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा...