गांधीनगर, जुलाई 10 -- गुजरात के वडोदरा में हुए पुल हादसे के बाद राज्य सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए दुर्घटना के लिए जिम्मेदार गुजरात सड़क एवं भवन विभाग के चार इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राज्य शासन ने यह कार्रवाई शुरुआती जांच के आधार पर की। इस दौरान सरकार ने एनएम नाइकवाला (एग्जक्यूटिव इंजीनियर), यूसी पटेल (डिप्टी-एग्जक्यूटिव इंजीनियर), आरटी पटेल (डिप्टी-एग्जक्यूटिव इंजीनियर) और जेवी शाह (असिस्टेंट इंजीनियर) को निलंबित कर दिया। दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले मुजपुर-गंभीरा पुल पर हुए हादसे की विस्तृत और गहन उच्च-स्तरीय जांच के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों की एक टीम को दुर्घटना प्रभावित मुजपुर-गंभीरा पुल पर अब तक की गई मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच जैसे मुद्दो...