वडोदरा, जुलाई 10 -- बुधवार सुबह गुजरात के वडोदरा में पुल टूटने की भयानक घटना सामने आई थी। इस हादसे में 11 लोगों के मरने की खबर सामने आई थी। अब यह आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है। नई जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के पास से चार शव और बरामद हुए हैं। यह पुल गुजरात के गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है। यह पुल वड़ोदरा में महिसागर नदी के ऊपर बना था। पुलिस अक्षीक्षक (वडोदरा ग्रामीण) रोहन आनंद के मुताबिक बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पुल का एक स्लैब ढह गया था, जिसके चलते हादसा हुआ है। इस पुल का निर्माण आज से करीब 40 साल पहले 1985 में हुआ था। इस पुल की लंबाई 900 मीटर है। पूरे पुल को 23 खंभे साधते हैं। यह गुजरात के गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है। यह भी पढ़ें- 900 मीटर लंबाई, 23 खंभे, 40 साल पहले निर्माण; गुजरात में टूटे पुल की खास बा...