सासाराम, अगस्त 18 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुजरात पुलिस ने धौडांड़ पुलिस के सहयोग से मेदनीपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान पॉक्सो एक्ट के आरोपित को दबोचा लिया। बाद में गुजरात पुलिस अपने साथ लेकर गई। गिरफ्तार आरोपित विंदेश्वरी सिंह का पुत्र रोहित कुमार बताया गया है। जो गुजरात में रहकर एक कंपनी में काम करता था। इस दौरान वह एक किशोरी से शादी का झांसा देता रहा। बाद में वह फरार हो गया था। किशोरी के परिजनों से गुजरात के स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...