समस्तीपुर, मई 22 -- गुजरात पुलिस ने कल्याणपुर पुलिस के सहयोग से चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर से चोरी मामले में एक आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। गुजरात के एक निजी कम्पनी से चकमेहसी थाना क्षेत्र के दो युवकों ने 4 हजार मैन्युफैक्चर क्यूआर कोड की चोरी कर ली थी। जिसको लेकर गुजरात राज्य के बलसार जिला पुलिस ने कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस के सहयोग से हजपुरवा पंचायत के बख्तियारपुर गांव में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी में चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव का बताया गया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया गया है। गुजरात पुलिस के अनुसार 4 हजार नया क्यूआर कूपन कोड चोरी किया गया था। जिसका कीमत करीब सात लाख है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...