पीटीआई, अप्रैल 28 -- गुजरात पुलिस ने छापेमारी कर करीब 6500 अवैध बांग्लादेशी लोगों को हिरासत में लिया है। इनके बारे में शक है कि वे पड़ोसी देश के नागरिक हैं। पुलिस ने बताया कि अब तक के कागजी सबूतों के आधार पर करीब 450 बांग्लादेशी नागरिकों के यहां अवैध रूप से रहने की बात सामने आई है। बाकी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस डीजीपी सहाय ने सोमवार को बताया कि अहमदाबाद और सूरत में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बाद पूरे राज्य में इसी तरह की कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 6,500 संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया और उनकी पहचान की पुष्टि की गई। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि हमें लगता है कि हम बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान स्थापित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि एक बार बांग्लादेशी नागरिक के रूप म...