नोएडा, फरवरी 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले के आठवें दिन की शाम यानि शुक्रवार को मुख्य चौपाल फैशन शो के नाम रही। थीम राज्य गुजरात के मॉडल्स ने विभिन्न जिलों में प्रचलित पोशाकों को पहनकर रैंप वॉक किया।इस दौरान मॉडल्स ने गुजराती शादी में दुल्हन द्वारा पहनी जाने वाली पनेतर साड़ी या घरचोला में रैंपवॉक किया। इसके अलावा चारकोल की साड़ी, जिसमें चौकोर पैटर्न बुने जाते हैं. पुरुष मॉडल ने कढ़ाईदार कुर्ता पहनकर रैंपवॉक किया। इसके अलावा कच्छ क्षेत्र में विकसित आभा नाम की एक विशिष्ट प्रकार की चोली पहनकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसे कंजरी भी कहा जाता है। इसके अलावा पुरुष मॉडल के गुजरात के पारंपरिक आभूषण भी धारण किए हुए थे। मॉडल्स ने पारंपरिक आभूषणों में अंगूठियां, नाक की पिन, हार, जंजीर पहनी हुई थी। वहीं मॉडल...