नई दिल्ली, मई 3 -- IPL 2025 Updated Points Table- शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही। GT से ऊपर अब सिर्फ मुंबई इंडियंस हैं जिनके खाते में भी 14 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह गुजरात से आगे हैं। गुजरात टाइटंस की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दोहरा झटका लगा है। दो दिन पहले RCB टॉप पर थी, मगर मुंबई औ गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर उन्हें नंबर-3 पर खिसका दिया है। आरसीबी के भी मुंबई और गुजरात के बराबर 14-14 अंक है। MI, GT और RCB के अलावा अब टॉप-4 में पंजाब किंग्स है। यह भी पढ़ें- IPL में 4000 रन बनाने वाले पहले ENG बैटर बने बटलर, गेल-एबी के क्लब ...