नई दिल्ली, मई 18 -- गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम ने आईपीएल 2025 में 12 मैच खेले हैं और नौ में जीत हासिल की है। गुजरात पॉइंट्स टेबल में 18 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात के जीतने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शतक की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल (93) और साई सुदर्शन (108) की दमदार पारियों की बदौलत 10 विकेट से जीत हासिल की।गुजरात टाइटंस ने दर्ज की नौवीं जीत गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करा...