मुजफ्फरपुर, मई 24 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। अहियापुर थाने की राजवाड़ा भगवान पंचायत के चकसलेम रोशनपुर निवासी लंगटू सहनी के पुत्र रामेश्वर कुमार (22) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके सीने में भी चाकू गोदा गया। उसका शव बोचहां थाने की करणपुर दक्षिणी पंचायत के ककड़ाचक वार्ड दो में पुराने दरभंगा रोड के दक्षिण स्थित लीची बागान में फेंक दिया। वह गुरुवार की शाम गुजरात जाने के लिए घर से निकला था। शव मिलने की सूचना पर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने स्मैकिये गिरोह पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है। थानेदार राकेश कुमार यादव दल-बल के साथ पहुंचे। खून के निशान देखकर करीब 100 मीटर की दूरी पर बांसवारी गए। वहां खून से सना बांस का पत्ता, चप्पल एवं मोबाइल का केबल बरामद किया। युवक के पास से ब्लूटूथ मिला। मोबाइल,...