बोकारो, अक्टूबर 1 -- दुर्गा पूजा के अवसर पर चास का गुजरात कॉलोनी डांडिया व गरबा से गुलजार हो रहा है। गुजरात भवन में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान समाज के पुरुष व महिलाएं नवरात्र के पहले दिन से ही देवी दुर्गा के अराधना में जुटे हैं। आयोजन में युवा व बच्चे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार की राहत गुजरात भवन में आयोजन मंडली की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे बेहतर झारखंड के संस्थापक सह भाजपा नेता विवेक सिंह को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष घनश्याम भाई ने कहा कि डांडिया व गरबा को लेकर विवेक सिंह ने जिले के युवाओं को बेहतर संदेश दिया है। इससे गुजराती समाज में भी हर्ष है। समाज के पुरुष व महिलाएं परिवार संग पारंपरिक रूप से गरबा व डांडिया खेलते हैं। आयोजन समिति के सचिव पियुष वोरा ने बताया कि नवरात्र के दौरान गुजरात भवन में गरबा के माध्यम से मां...