रुडकी, सितम्बर 18 -- विगत 14 सितंबर को गांधीनगर गुजरात में शुरू हुए हिंदी पखवाड़ा में एनआईएच रुड़की के तीन अधिकारियों ने श्रुतलेख प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया है। रुड़की एनआईएच से कार्यक्रम में पहुंचे पवन कुमार ने बताया कि गुजरात में कार्यक्रम का शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। बताया कि उनके साथ इस हिंदी पखवाड़ा में नरेश सैनी और आर. वाराप्रसाद ने भी प्रतिभाग किया। कहा कि गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक की भूमिका वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार त्यागी और डॉ अमित पांडेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...