सूरत, सितम्बर 23 -- गुजरात के सूरत स्थित न्यू सिविल अस्पताल (NCH) में बलात्कार के कई मामलों में दोषी और आजीवन कारावास की सजा काट रहे फर्जी संत आसाराम बापू की तस्वीर की पूजा और आरती करने का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार 22 सितंबर को अस्पताल के मुख्य द्वार के पास हुई, जिसके फोटो-वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस दौरान आसाराम समर्थकों के साथ मिलकर यहां का मेडिकल स्टाफ, नर्स और सुरक्षाकर्मी आसाराम की फोटो की आरती करते हुए दिखाई दिए। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए एक सुरक्षा गार्ड और एक प्रथम श्रेणी के अधिकारी को उनके पदों से हटा दिया है। अस्पताल के RMO डॉ. केतन नायक ने भी इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि यह वीडियो एक दिन पहले का है, जब वह शहर से बाहर थे। साथ ही उन्होंने कहा कि एक सुरक्षा ...