गांधीनगर, मई 28 -- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की देखरेख में गुजरात में गुरुवार को शाम 5:00 बजे मॉक ड्रिल यानी नागरिक सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, दुश्मन देश से किसी भी हमले का मुकाबला करने के लिए अग्रिम तैयारी के तहत इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस मॉक ड्रिल का आयोजन गुजरात के हर जिले में किया जाएगा। ऑपरेशन शील्ड मॉक ड्रिल के संबंध में गुजरात सरकार के राजस्व विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. जयंती रवि ने बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास के दौरान नागरिक सुरक्षा के संबंध में स्थानीय प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करना; एनसीसी, एनएसएस, स्...