गया, नवम्बर 2 -- गुजरात के व्यापारी के रिमोट से अब बिहार नहीं चलेगा। यहां के नौजवान और जनता बिहार चलाएंगे। इस बार गया और बिहार के भविष्य का फैसला आपको करना है। यह सरकार कफन तक में जीएसटी लगा दिया है। उक्त बातें रविवार को कांग्रेस की जनसभा में राज्यसभा सदस्य सह कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कही। उन्होनें कहा कि इस बार नौजवान बदलाव के मूड में है। 14 नवंबर को एडीए जा रही है और महागठबंधन सरकार बना रही है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के पक्ष में लोगों को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि जो इंसान कोविड के दौरान बिना किसी जाति-धर्म के लोगों को सांसे बांटता रहा उसे एक बार मौका जरूर दें। अंत में उन्होनें सोया है चौकीदार गाना गाते हुए लोगों को कहा कि चाय बेचने वाला भारत बेच ...