अहमदाबाद, जून 23 -- गुजरात के विसावदर में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की झाडू चल गई है। विसावदर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 'आप' उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17 हजार से अधिक वोटों से शानदार जीत हासिल की है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी नतीजों के अनुसार, 21 राउंड तक चली मतणना में गोपाल इटालिया को 75942 वोट मिले हैं। वहीं निकट प्रतिद्वंद्वी भाजपा के किरीट पटेल 58388 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नितिन रणपरिया को महज 5501 वोटों से ही संतोष करना पड़ा है। जूनागढ़ जिले में आने वाली विसावदर सीट गुजरात में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी 'आप' की झोली में आई थी। हालांकि, दिसंबर 2023 में तत्कालीन 'आप' विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उसके बाद से ही ...