गुड़गांव, जुलाई 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुजरात के जामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध वनतारा जंगल सफारी और पुनर्वास केंद्र की तर्ज पर गुरुग्राम में प्रस्तावित एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने की योजना है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश के वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने दो दिन पहले वनतारा का दौरा किया। वहां की तकनीकों, संसाधनों और प्रबंधन प्रणालियों के बारे में जानकारी हासिल की। वनतारा जंगल सफारी का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अंबानी परिवार द्वारा विकसित इस केंद्र को एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा, हम गुरुग्राम में भी ऐसा ही कुछ बनाना चाहते हैं। उन्होंने जोर दिया कि दिल्ली के निकट होने के कारण गुरुग्राम में इस तरह की सफारी न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों...