वडोदरा, जुलाई 9 -- गुजरात के वडोदरा जिले में बड़ा हादसा हो गया है। महिसागर नदी पर वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल अचानक बीच में टूट गया। व्यस्त रहने वाले इस पुल के टूटने से कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 लोगों को बचाया गया है। महिसागर नदी पर वडोदरा-आणंद जिले को जोड़ने वाला यह पुल मध्य गुजरात में बेहद अहम है। इस पर काफी ट्रैफिक होता है। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है। पुल से ट्रक,बाइक, कार आदि गुजर रहे थे। तभी बीच में काफी बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया। उस हिस्से में मौजूद गाड़ियां नदी में गिर गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...