अहमदाबाद, मई 6 -- देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। मई का महीना अमूमन प्रचंड गर्मी का होता है,लेकिन इसके शुरुआती हफ्ते में मौसम कूल-कूल है। कई जगहों में भीषण गर्मी से थोड़ा छुटकारा मिला तो कहीं इससे भारी नुकसान भी हुआ है। गुजरात में तो मौसम जैसे काल बनकर टूटा। बारिश,ओलावृष्टि,बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राज्य भर में बिजली और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का अनुमान है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने अपनी जानकारी में बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के 253 तालुकाओं में से 168 में बेमौसम बारिश हुई है, जिसमें खेड़ा,गांधीनगर,मेहसाणा और वडोदरा जिलों में 25 से 40 मिमी तक बारिश हुई है। अधिकारियों ने बताया ...