नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी की बैठक हुई, जिसमें कुल 2,781 करोड़ रुपए की लागत वाली दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस दौरान गुजरात में द्वारका-कनालुस रेल लाइन को डबल करने और मुंबई मेट्रोपॉलिटन इलाके में बदलापुर और कर्जत के बीच तीसरी और चौथी लाइन बनाने को मंजूरी दी गई। ये दो प्रोजेक्ट्स गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के चार जिलों को कवर करेंगे और भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 224 किलोमीटर तक बढ़ा देंगे। सरकार ने बताया कि इनमें से गुजरात में देवभूमि द्वारका (ओखा)-कनालुस रेल लाइन के दोहरीकरण प्रोजेक्ट की लागत 1457 करोड़ रुपए आएगी। इसके पूरा होने के बाद द्वारकाधीश मंदिर तक कनेक्टिविटी बेहत...