अहमदाबाद, सितम्बर 27 -- मौसम विभाग ने आज शनिवार को प्रदेश के भरूच, छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने रविवार को तीन जिलों, सोमवार को दो जिलों के लिए लाल चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही विभाग ने अगले तीन दिन तक कई इलाकों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले चार दिन चक्रवाती तूफान आने की संभावना जताई है। साथ ही बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की आशंका भी व्यक्त की है। बीते दिन के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र ...