पीलीभीत, अगस्त 9 -- पीलीभीत। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर वन्यजीव छायाकार बिलाल खान ने पीटीआर की विविवधता पर आधारित पुस्तक को सौंपा। साथ ही जिले में एक जिला एक उत्पाद बांसुरी भी राज्यपाल को देकर इसकी अहमियत को बताया गया। गुजरात के राज्यपाल से अहमदाबाद में मुलाकात कर बिलाल ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर महत्ता व बांसुरी को बताया। राज्यपाल ने गुजरात के वनजीवन व पर्यावरण सरंक्षण पर पुस्तक संकलित करने का भी सुझाव दिया। वर्ष 2008 से वन्यजीव छायाकार बिलाल ने बताया कि सफ़रनामा भाग तीन देश के समस्त 54 टाइगर रिजर्व पर आधारित है। प्रदेश के 12 राज्यपालों तक सफरनामा के जरिए पीटीआर का संदेश पहुंच चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...