कानपुर, फरवरी 2 -- कानपुर देहात,संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को मृत अवस्था में मिला युवक गांधीनगर गुजरात का रहने वाला निकला। वह अपने दोस्त के साथ वाराणसी वीकली सुपरफास्ट ट्रेन से कुंभ स्नान करने के लिए प्रयाग जा रहा था। गेट पर खड़े होकर यात्रा करते समय अचानक चक्कर आने से नीचे गिरने से वह हादसे का शिकार हो गया, साथ यात्रा कर रहे दोस्त ने पुखरायां स्टेशन पहुंचकर शिनाख्त की। दहगांव कालोनी गांधीनगर गुजरात का रहने वाला 30 वर्षीय सौरभ कर्ले वहीं पर रहने वाले अपने दोस्त रिषभ शाह के साथ 22668 वाराणसी वीकली सुपरफास्ट ट्रेन से गुजरात से कुंभ स्नान के लिए प्रयाग जा रहा था। कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर शुक्रवार को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा स्टेशन के पास गेट पर खड़े होकर यात्रा करते समय सौरभ ट्रेन से गिर ग...