जामताड़ा, जुलाई 17 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा थाना की पुलिस ने गांधी मैदान के समीप प्रभात इन होटल में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक मेधवाल धर्मेश कुमार गुजरात के पंचमहल के रिंचिया का रहने वाला है। मृतक की उम्र करीब 21 वर्ष है। युवक का शव जिन्स पेंट के सहारे पंखे से लटक रहा था। वह बुधवार की दोपहर 2: 00 बजे गांधी मैदान के समीप प्रभात इन होटल में कमरा नंबर- 104 मे ठहरा था। संध्या करीब 5:30 बजे होटल कर्मी युवक के कमरे में चाय लेकर पहुंचा था। जहां कमरे का दरवाजा आधा खुला था। वहीं दरवाजा खटखटाने के बाद कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं मिली। इसके बाद होटल कर्मी ने अपने मैनेजर को सूचना दी। फिर मैनेजर ने जामताड़ा थाना को सूचना दी। यह सूचना पाकर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सदल बल घटनास्थल पर...