मेहसाणा। पीटीआई, जुलाई 6 -- गुजरात के मेहसाणा जिले से ग्राम पंचायत चुनाव में हुई एक हैरान करने वाली बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां एक कम उम्र की महिला (अंडरएज हिला) को गांव की सरपंच चुन लिया गया, जबकि वह 21 साल की भी नहीं हुई थी। जो चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव अधिकारियों ने उसके 21 वर्ष की उम्र के दावे की जांच किए बिना ही उसका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया था। अधिकारी ने बताया कि यह मामला गुरुवार को तब प्रकाश में आया, जब अगले दिन गांधीनगर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा नवनिर्वाचित युवा सरपंचों की लिस्ट तैयार की जा रही थी। यह भी पढ़ें- गुजरात में AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना तालुका डेवलपमेंट ऑफिसर (टीडीओ)...