अहमदाबाद, अक्टूबर 25 -- गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। यहां एक फार्महाउस में छापेमारी करते हुए 13 अफ्रीकी नागरिकों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बाद में पांच और लोगों को पकड़ा है। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार देर रात शिलाज इलाके में फार्महाउस पर पड़े छापे के दौरान मौके पर मौजूद लगभग 70 लोगों में से 13 अफ्रीकी छात्रों सहित 15 लोग नशे में पाए गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अहमदाबाद-ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी), ओम प्रकाश जाट ने बताया कि शनिवार तड़के पांच अन् को पकड़ा गया, जिससे पार्टी के संबंध में पकड़े गए लोगों की संख्या 20 हो गई। इनमें दो शराब तस्कर और फार्महाउस मालिक शामिल थे। जाट ने बताया कि एक शुरुआती जांच में पता चला कि यह शराब पार्टी गुजरात में पढ़ रहे अफ्रीकी छात्रों के लिए एक गेट-टुगेदर की ...