नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को एक बड़े फेरबदल में अपनी मंत्रिपरिषद में 19 नये चेहरों को शामिल किया और अपनी पिछली टीम से छह को बरकरार रखा। हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया जबकि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिली। इस फेरबदल के साथ, मंत्रिपरिषद की कुल संख्या अब मुख्यमंत्री समेत 26 हो गई है, जो पहले 17 थी। शपथग्रहण समारोह के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी नई कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों में विभागों का बंटावारा कर दिया है। हर्ष सांघवी को जहां एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं कनुभाई मोहनलाल देसाई को वित्त मंत्रालय समेत अन्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुद भी अहम ...