दाहोद, जुलाई 3 -- गुजरात के दाहोद में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। यहां दाहोद के लिमखेड़ा के मॉडल स्कूल मंडोर में रात का खाना खाने के बाद छात्र बीमार पड़ गए। 370 छात्रों में अब तक 69 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पहले यह संख्या 12 थी जो रात और बीतने के बाद बढ़ गई। डॉक्टरों ने बताया कि स्कूली छात्रों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत थी। खाना खाने से बीमार पड़े बच्चों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर योगेश निरगुडे ने स्थिति का जायजा लेने के लिए स्कूल और अस्पताल का दौरा भी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...