बदायूं, सितम्बर 19 -- पर्यावरण संरक्षण के तहत वाटर वुमेन शिप्रा पाठक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गुजरात के जामनगर के लालपुर में पंचतत्व पौधशाला का शुभारंभ कर प्रतिवर्ष 50 हजार से एक लाख पौधे वितरित करने का संकल्प लिया है। वह अब तक देशभर के कई राज्यों में अपनी पंचतत्व संस्था का विस्तार कर चुकीं हैं। वाटर वुमेन शिप्रा पाठक ने बकाया कि पंचतत्व संस्था ने देश के अन्य राज्यों के साथ गुजरात में भी पर्यावरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया है। इससे पहले उन्होंने बदायूं जिले के गांव सराय में कई एकड़ जमीन में पंचतत्व पौधशाला का शुभारंभ किया था। जहां खुदाई के दौरान चर्तुमुखी शिवलिंग प्रकट हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...