लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- शहर के संकटा देवी चौराहा से पीलीभीत-बस्ती हाईवे को जोड़ने के लिए लालपुर तक बनने वाला फोरलेन गुजरात के गिफ्टसिटी की सड़कों की तर्ज पर बनेगा। इस फोरलेन को बनाने के साथ ही दोनो ओर किनारे पाइप डाली जाएंगी। जिससे भविष्य में अगर कोई तार डालना हो, पेयजल पाइप डाली हो तो रोड को तोड़ने के बजाए उसी पाइप से निकाला जाए। सीडीओ ने निर्माण में इसका ध्यान रखने का निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिया है। शहर के संकटा देवी चौराहा से गोलारोड हाईवे तक करीब 3.6 किलोमीटर का फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने करीब 31 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसी फोरलेन पर पड़ने वाली श्रीकृष्णा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज भी बनवाया जाएगा। करीब 750 मीटर का यह ओवरब्रिज तीन लेन का बनाया जाएगा। इसका सर्वे के बाद स्टीमेट तैयार कर भेजा गया है। शहर को पीलीभीत-बस्त...