राजकोट, दिसम्बर 13 -- गुजरात के राजकोट शहर में स्थित एक गौशाला में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 70 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गायों की मौत मूंगफली के पौधों से बना चारा खाने के बाद हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजकोट के जिला कलेक्टर ओम प्रकाश और वेटनरी अस्पताल की एक टीम मौत की वजह पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची। DC ओम प्रकाश ने घटना की जानकारी देते हुए आशंका जताई कि गुरुवार को गौशाला में दान किए गए मूंगफली के पौधों से बना चारा खाने के बाद गायों की मौत हुई होगी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाते हुए यह भी कहा कि डॉक्टरों की एक टीम, पैरामेडिकल स्टाफ और प्रशासन के लोगों के साथ मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित जानवरों का इलाज करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'गुरुवार को कुछ लोगों ने इस गौशाल...