गांधीनगर, जुलाई 1 -- गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मंगलवार को हुए एक हादसे में एक बेकाबू SUV वाहन नर्मदा नहर में जा गिरा, जिससे उसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक लड़की भी शामिल है। इस बारे में जानकारी देते हुए गांधीनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि नहर से दो शव बरामद किए गए हैं और फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाहन में कुल कितने लोग सवार थे। हालांकि चश्मदीद का कहना है कि गाड़ी में दो से ज्यादा लोग सवार थे और संख्या 4 से 5 थी। मृतकों की पहचान हर्ष बारोट और खुशी के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक अहमदाबाद के निकोल इलाके के खोडियारनगर में रहते थे और किआ कंपनी की सेल्टोस कार से कहीं जा रहे थे, इसी बीच उनकी गाड़ी नहर में जा गिरी। मुख्य ...