गांधीनगर, सितम्बर 25 -- गुजरात के गांधीनगर में बुधवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। गांधीनगर के देहगाम में मामूली विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को काबू किया। भारी सुरक्षा के बीच फिलहाल शांति है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। देहगाम तालुका के बहियाल गांव में गरबा का आयोजन किया गया है। बुधवार रात अचानक गरबा आयोजन स्थल पर भी पत्थर बरसने लगे। दुकानों में तोड़फोड़ की गई और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। चर्चा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़की। उस पोस्ट में क्या लिखा था और किसने इसे पोस्ट किया था, यह अभी साफ नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हिंदू इलाके में कुछ मुस्लिम लड़के चक्कर...