अहमदाबाद, जनवरी 25 -- गुजरात में 21 साल पुराने केस का फैसला हो गया। केस की रोचक बात यह है कि इसपर कोर्ट ने जब फैसला सुनाया तो उस दौरान कोई दर्शक तक मौजूद नहीं था। कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। आपके मन में पहेलियों के बीज फूट रहे होंगे तो ज्यादा सस्पेंस में न रखते हुए आपको पूरा मामला सीधे और सरल शब्दों में समझा देते हैं।क्या है पूरा केस? साल 2005 का ऐसा फिल्मी शो जिसने कभी पूरे शहर में हलचल मचा दी थी और पुलिस की गाड़ियां बुला ली थीं, वह 21 साल बाद आखिरकार खत्म हो गया। इस मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को अश्लील फिल्म देखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामला 2 जनवरी 2005 का है। उस समय घाटलोदिया पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने 'कृष्णा लेजर सिनेमा' पर छापा मारा। पुलिस को शक था कि वहां कोई अश्लील (पॉर...