सूरत, सितम्बर 27 -- प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां आयोजित समारोह के दौरान ओडिशा के ब्रह्मपुर से गुजरात के सूरत के उधना के बीच आवाजाही करने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओडिशा के ब्रह्मपुर और सूरत के उधना स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 19021/19022 की क्या होगी टाइमिंग, किन जगहों पर होंगे स्टॉपेज और क्या सुविधाएं इस पर एक नजर...उधना से चलने वाली गाड़ी की टाइमिंग ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस 5 राज्यों ओडिशा, आंध प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात को जोड़ेगी। यह ट्रेन वीकली होगी। ट्रेन नंबर 19021 के रूप में यह गाड़ी हर रविवार को गुजरात के उधना से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन अपराह्न 1:55 ...